मौसम विभाग के अनुसार बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, मैनपुरी, इटावा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, बरेली, हमीरपुर, मथुरा, प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, फिरोजाबाद और झांसी में बारिश होने की संभावना हैं।
आपको बता दें की बारिश और आंधी की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। क्यों की मौसम में परिवर्तन होने से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंच सकता हैं। विभाग ने कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने को कहा है।
वहीं बुवाई, कीटनाशक दवा का छिड़काव नहीं करने के निर्देश दिए हैं। किसानों को सिंचाई न करने की सलाह दी गई है। आंधी-बारिश से फसल गिरने की आशंका है। जबकि ज्यादा बारिश से सरसों की फसल को भी नुकसान हो सकता है।
0 comments:
Post a Comment