मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर जिले के किसान फ्री निकालें खतौनी

सहारनपुर मंडल : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर जिले में किसानों को आये दिन खतौनी की ज़रूरत होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने जमीन की खतौनी को ऑनलाइन वेबसाइट पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया हैं।

खबर के अनुसार किसान यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर जमीन की खतौनी को ऑनलाइन के द्वारा डाऊनलोड कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है की इसके लिए आपसे किसी तरह के शुल्क नहीं लिए जाएंगे। 

आप यूपी भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपने जमीन की पूरी डिटेल्स देते हुए ऑनलाइन के द्वारा फ्री में खतौनी को निकाल सकते हैं। वहीं आप इसका इस्तेमाल जमीन खरीद बिक्री के साथ साथ अन्य कई जगहों पर कर सकते हैं। 

आपको बता दें की यूपी सरकार के द्वारा अभी जमीन की खतौनी को अपडेट किया जा रहा हैं। इसलिए खतौनी निकालते समय अगर आपके गांव का नाम दिखाई नहीं देता हैं तो इसका मतलब उस गांव की खतौनी को अपडेट किया जा रहा हैं।

मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर जिले के किसान फ्री निकालें खतौनी?

1 .https://upbhulekh.gov.in/public/public_ror/Public_ROR.jsp पर जाये। 

2 .मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर जिले में से किसी एक पर क्लिक करें। 

3 .अब अपने तहसील के नाम पर क्लिक करें। उसके बाद गांव के नाम पर क्लिक करें। 

4 .इसके बाद आप खाता, खसरा या गाटा संख्या तथा खातेदार के नाम से खतौनी को डाऊनलोड करें।

0 comments:

Post a Comment