यूपी में बिगड़ेगा मौसम, लखनऊ-कानपुर-आगरा समेत इन जिलों में अलर्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में आज मौसम बदलने वाला हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ, कानपुर, आगरा समेत यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार पश्चिम विझोभ और पूर्वी पश्चिम हवाओं के मिलने से मध्य एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश जो सकती हैं। जबकि पश्चमी यूपी में भी बादलों का आना जाना जारी रहेगा। कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी।

आपको बता दें की आज दोपहर बाद से प्रदेश के कई जिलों में मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक बादलों का आवाजाही जारी रहेगी। वहीं कुछ स्थान पर गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की भी संभावना हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिम विझोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में मौसम अचानक से बदल गया हैं। इससे बारिश, आंधी, ओले के आसार उत्पन हो गए हैं। 21 मार्च तक प्रदेश में ऐसी स्थिति बनी रहेगी। इससे तापमान में गिरवाट आएगी।

0 comments:

Post a Comment