लखनऊ से हरदोई जानें वाली ये सड़क होगी फोरलेन

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुबग्गा तिराहा से आउटर रिंग रोड के बीच की सड़क को फोरलेन बनाया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। इसके निर्माण होने से लखनऊ से हरदोई रोड का सफर आसान हो जायेगा। 

खबर के अनुसार इस सड़क के निर्माण को लेकर मंगलवार को पीडब्ल्यूडी, जलकल व लेसा की संयुक्त टीम ने दुबग्गा में निरीक्षण किया हैं। वहीं दुबग्गा तिराहा से आउटर रिंग रोड के बीच की सड़क को फोरलेन बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने 20 करोड़ के प्रस्ताव तैयार किये हैं। 

आपको बता दें की अभी ये सड़क दो लेन का हैं, जिसके कारण इस सड़क पर जाम की समस्या बनी रहती हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस सड़क को फोरलेन करने का निर्णय लिया गया हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार करीब 3.5 किलोमीटर लंबी सड़क चौड़ी होने से सब्जी मंडी, मछली मंडी सहित आसपास के इलाकों को फायदा मिलेगा। बिजनेस व्यापार करने वाले लोगों को आने-जानें में आसानी होगी और उनका आवागवन भी सुगम हो जायेगा। 

0 comments:

Post a Comment