UP: पीलीभीत जिले के 12 गांव बनेंगे मॉडल, देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बड़ी खबर का रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पीलीभीत जिले के 12 गांव को मॉडल बनाया जायेगा। इसके लिए गांवों को चिन्हित कर लिया गया हैं। बहुत जल्द इन गांवों में कई तरह की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। 

खबर के अनुसार शासन से आए निर्देश पर पीलीभीत जिले की दो से पांच हजार की आबादी की 12 ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद पीलीभीत जिले के इन गांवों को मॉडल बनाया जायेगा। 

बता दें की इन ग्राम पंचायतों को साफ-सुथरा बनाया जायेगा। साथ ही साथ इन गांवों को कूड़ा, गंदगी और अन्य समस्याओं से मुक्त किया जायेगा। वहीं इन गांव में सड़क, पानी निकासी, नाली और सफाई के साथ ठोस एवं गीले कचरे का प्रबंधन किया जायेगा।

पीलीभीत जिले के 12 गांव बनेंगे मॉडल, देखें लिस्ट?

ललोरी खेड़ा ब्लॉक की लालपुर, 

मरौरी ब्लॉक की गौहनिया और संडा। 

बिलसंडा ब्लॉक की बड़ागांव को चुना गया है।

बरखेड़ा ब्लॉक की पतरासा कुमारपुर, बीसलपुर की जल्लापुर। 

पूरनपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत शाहबाजपुर, गुलड़ियाखास और माधोटांडा। 

बरखेड़ा ब्लॉक की बडेपुरा तालुके कुसमा, अमरिया ब्लॉक की अडोली, भौना।

0 comments:

Post a Comment