यूपी के अलीगढ़ शहर में अब मिलेगा फ्री इंटरनेट

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के अलीगढ़ शहर में लोगों को अब फ्री इंटरनेट का लाभ दिया जायेगा। इसके लिए नगर निगम के द्वारा चार जगहों पर फ्री वाई-फाई शुरू किया गया हैं।

खबर के अनुसार अलीगढ़ के इन जगहों पर अब कोई भी व्यक्ति फ्री वाई फाई का आनंद ले सकता हैं। इन स्थानों पर लोगों को 30 मिनट तक अनलिमटेंड इंटरनेट मिलेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। इससे लोगों को काफी फायदा होगा। 

इन जगहों पर मिलेगा फ्री इंटरनेट : आपको बता दें की अलीगढ़ के गांधीपार्क बस स्टैंड, मसूदाबाद बस स्टैंड, मलखान सिंह जिला अस्पताल और गांधी आई अस्पताल में आने वाले सभी वक्तियों को फ्री इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।

कैसे मिलेगा लाभ : इन चारों सार्वजनिक स्थानों पर फ्री इंटरनेट की सुविधा के लिए फ्री वाईफाई के नेटवर्क पर अपना नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। जिसके बाद मोबाइल पर फ्री इंटरनेट सुविधा शुरू हो जाएगी, आप 30 मिनट तक फ्री इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment