बिहार में 3 एयरपोर्ट चालू, पटना-गया और दरभंगा

न्यूज डेस्क: 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या लगभग 10 करोड़ 41 लाख था। लेकिन जनसंख्या वृद्धि दर से अनुमान लगाया जा रहा हैं की साल 2023 में बिहार की आबादी 10 करोड़ 41 लाख से बढ़ कर लगभग 14 करोड़ हो जायेगा। 

एक रिपोर्ट के अनुसार 14 करोड़ की इस आबादी वाले बिहार में सिर्फ तीन एयरपोर्ट हैं जहां से प्रतिदिन विमान का संचालन होता हैं। सरकार आये दिन बिहार के अन्य शहरों में एयरपोर्ट विकसित करने का वादा करती हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हो रहा हैं। 

बता दें बिहार की गिनती एक बड़े राज्य के तौर पर होती हैं। लेकिन बिहार में सिर्फ तीन एयरपोर्ट हैं। इसमें से गया और पटना में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। गया से मुख्यतः बौद्ध देशों जैसे म्यांमार, श्रीलंका, कम्बोडिया आदि देशों के लिए फ्लाइट संचालित होती हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में कुल आठ एयरपोर्ट है जिसमें से तीन एयरपोर्ट गया, पटना, और दरभंगा चालू हैं। बाकि के सभी एयरपोर्ट लंबे समय से बंद पड़े हैं। बिहार के लोगों के द्वारा कई बार इन एयरपोर्ट को चालू करने की मांग उठी हैं।

बिहार में बंद पड़े एयरपोर्ट?

मुंगेर एयरपोर्ट (Munger Airport)

रक्सौल एयरपोर्ट (Raxaul Airport)

भागलपुर एयरपोर्ट (Bhagalpur Airport)

फ़ोर्ब्सगंज एयरपोर्ट (Forbesganj Airport, Jogbani)

0 comments:

Post a Comment