मधुबनी के जयनगर से दरभंगा तक बनेगी 4-लेन सड़क

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मधुबनी के जयनगर से दरभंगा तक की सड़क को 4-लेन बनाया जायेगा। इसको लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी हैं।

खबर के अनुसार बिहार पथ नर्मिाण विभाग ने इस सड़क को फोरलेन करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय को विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) का प्रस्ताव भेजा था। जिसपर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपनी मुहर लगा दी हैं। 

बता दें की केंद्रीय मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद इस सड़क के फोरलेन होने का रास्ता साफ हो गया हैं। करीब 991 करोड़ रुपये की लागत से मंत्रालय ने दरभंगा से बनवारी पट्टी के बीच 14 किमी सड़क के निर्माण की स्वीकृति भी दे दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सड़क के निर्माण को लेकर जल्द ही निविदा निकाली जाएगी। साथ ही साथ जमीन का अधिग्रहण भी शुरू किया जायेगा। इस सड़क का करीब 14 किलोमीटर का हिस्सा दरभंगा जिले में पड़ता तथा शेष हिस्सा मधुबनी जिले में हैं।

0 comments:

Post a Comment