गुजरात : कच्छ में घूमने के लिए टॉप-5 प्रमुख स्थान

न्यूज डेस्क: गुजरात का कच्छ बेहद खूबसूरत जगहों में से एक हैं। हर साल दूर-दूर से लोग कच्छ की खूबसूरती को देखने आते हैं। अगर आप गुजरात घूमने की प्लानिंग कर रहें हैं तो आप कच्छ आवश्य जाएं। यहां का नजारा आपके मन को मोह लेगा।

कच्छ में घूमने के लिए टॉप-5 प्रमुख स्थान?

कच्छ का रण : आपको बता दें की कच्छ के रण को दुनिया के सबसे बड़े नमक रेगिस्तान के रूप में जाना जाता है। यहां के खूबसूरत विशाल रेगिस्तान में कई प्रसिद्ध फिल्मों की शूटिंग हुई है। आप चाहें तो गुजरात में कच्छ का रण घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। 

मांडवी : यहां की रेत पर टलहना पर्यटकों को खूब पसंद आता हैं। आप इस स्थान पर अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ सूर्योदय और सूर्यास्त का आनंद उठा सकते हैं।

विजय विलास पैलेस: लाल बलुआ पत्थरों से निर्मित विजय विलास पैलेस कच्छ के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। आप इस जगह घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। 

आइना महल : आपको बता दें की यह महल कच्छ का प्रसिद्ध प्राचीन सुंदर महल है। इस महल में घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और यहां की खूबसूरती का आनंद उठाते हैं। 

वन्यजीव अभयारण्य  : मरुभूमि वन्यजीव अभयारण्य भारत का सबसे बड़ा अभयारण्य है। कच्छ की यात्रा कर रहें हो तो इस अभयारण्य में जरूर घूमे। यहां कई तरह के जीव-जन्तु को देखने का नजारा बहुत रोमांचित करता हैं।

0 comments:

Post a Comment