इजरायल के 6 हथियार जिससे खौफ खाती हैं दुनिया?
परमाणु हथियार : इजराइल दुनिया के उन देशों की लिस्ट में शामिल हैं, जिसके पास परमाणु हथियार की ताकत मौजूद हैं। जिसके कारण उसके दुश्मन देश इजराइल से टकराना नहीं चाहते हैं।
आयरन डोम: इजराइल एक ऐसा देश हैं जो किसी भी तरह के रॉकेट हमलों को आसमान में ही नष्ट करने की ताकत रखता हैं। इजरायल के इस एयर डिफेंस सिस्टम को आयरन डोम कहा जाता है। यह आयरन डोम करीब 70 किमी दूर से ही आती रॉकेट का पता लगा कर उसे नष्ट कर देता हैं।
फाइटर जेट : इजराइल की वायु सेना दुनिया की सबसे आधुनिक फाइटर जेट का इस्तेमाल करती हैं। इजरायल के पास F16I फाइटर जेट हैं। वहीं अमेरिका निर्मित F-35 फाइटर जेट भी इजराइल की वायु सेना के पास मौजूद हैं।
बराक मिसाइल : इजरायल के बराक मिसाइल को दुनिया की सबसे आधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम्स मना जाता हैं। यह लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, एंटी शिप मिसाइल, क्रूज मिसाइलों को मार गिरा सकता हैं।
ड्रोन तकनीक : इजरायल ड्रोन तकनीक बनाने में दुनिया में सबसे आगे हैं। इजरायली सेना इन आधुनिक ड्रोन की मदद से दुश्मन को कभी भी पस्त कर सकती है। इजराइली ड्रोन दुनिया में सबसे घातक और सबसे आधुनिक माने जाते हैं।
मर्कवा एमके4 टैंक: यह टैंक दुनिया की सबसे आधुनिक टैंक हैं। इसमें लेजर वॉर्निंग सिस्टम और स्मोक स्क्रीन ग्रेनेड्स शामिल हैं जो इसे ताकतवर बनाता हैं।
0 comments:
Post a Comment