फ्री अनाज के लिए आजमगढ़, बलिया और मऊ में ऐसे बनाएं राशन कार्ड

आजमगढ़ मंडल: उत्तर प्रदेश में गरीब वर्ग के लोगों के लिए सरकार के द्वारा हर महीने पांच किलो राशन फ्री दिया जाता हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान इस योजना को शुरू किया था। यह योजना अगले एक साल तक लागू रहेगी।

खबर के अनुसार आजमगढ़, बलिया और मऊ में रहने वाले लोग फ्री अनाज के लिए राशन कार्ड बनवा सकते हैं। वहीं अगर पहले से राशन कार्ड बना हुआ हैं तो इस कार्ड में परिवार के नए सदस्यों का नाम जोड़ सकते हैं और मुफ्त राशन का लाभ उठा सकते हैं। 

बता दें की आजमगढ़ मंडल में राशन कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बनाया जाता हैं। उत्तर प्रदेश खाद्य रसद की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर राशन कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

सरकारी आदेश के मुताबिक यदि आप गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे हैं तो आपका एपीएल कार्ड बनेगा। वहीं अगर आर्थिक स्थिति सही नहीं है तो बीपीएल का कार्ड बनाया जायेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य हैं।

आवेदन के लिए दस्तावेज : परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो, पत्र व्यवहार का पता और मोबाइल नंबर होनी चाहिए। 

ऐसे करें आवेदन : खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाये डाउनलोड फॉर्म के ऑप्शन पर क्लिक कर उसे डाउनलोड करें। इसके बाद फॉर्म में सारी जानकारी दर्ज कर दें उसके बाद आप अपने तहसील में आवेदन फॉर्म जमा कर दें।

0 comments:

Post a Comment