जयपुर: राजस्थान में असिस्टेंट टीचर के 9712 पदों पर वैकेंसी

जयपुर: राजस्थान में असिस्टेंट टीचर के 9712 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए Secondary Education, Rajasthan के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

पद का नाम :        पदों की संख्या : 

Assistant Teacher (Level-I): कुल 6670 पद।

Assistant Teacher (Level-II) (English): कुल 1219 पद।

Assistant Teacher (Level-II) (Mathematics) : कुल 1219 पद।

Assistant Teacher (Level-I): कुल 470 पद।

Assistant Teacher (Level-II) (English) : कुल 67 पद।

Assistant Teacher (Level-II) (Mathematics): कुल 67 पद। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से D. El. Ed/ B. Ed आदि पास होनी चाहिए।

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। 

आवेदन प्रक्रिया : आप वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/candipostdetailsservlet पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 अप्रैल 2023

नौकरी करने का स्थान : राजस्थान।

0 comments:

Post a Comment