डॉक्टरों के मुताबिक बेस्ट में दूध का बनना साइज पर बिल्कुल भी निर्भर नहीं करता हैं। सभी महिलाओं को इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। दरअसल स्तन का आकार फैटी टिशू की मात्रा पर निर्भर करता है। इसलिए स्तन के आकार से दूध के निर्माण में कोई अंतर नहीं होता हैं।
आपको बता दें की महिलाओं के शरीर में मौजूद मैमरी ग्लैंड दूध का उत्पादन करती है। मैमरी ग्लैंड बच्चे की आवश्यकता के अनुसार ब्रेस्ट में दूध का निर्माण करती है। इसका अर्थ है कि छोटे ब्रेस्ट में भी अधिक दूध का निर्माण हो सकता हैं।
अगर किसी महिला में दूध का निर्माण कम हो रहा तो उसके कई कारण हो सकते हैं। मेडिकल साइंस के अनुसार यदि शरीर का हार्मोन ठीक नहीं है, तो यह दूध की आपूर्ति में बाधा डाल सकता है। वहीं डायबिटीज, मोटापा, थायराइड आदि के कारण भी स्तन से कम दूध बनते हैं।
0 comments:
Post a Comment