देवरिया से प्रयागराज और वाराणसी के लिए शुरू हुई बस सेवा

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के देवरिया से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देवरिया से प्रयागराज और वाराणसी के लिए बस सेवा शुरू हो गई हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। यात्रीगण अपनी सुविधा के अनुसार इस बस से यात्रा कर सकते हैं।

खबर के अनुसार देवरिया डिपो से प्रयागराज और वाराणसी के लिए बस का संचालन गुरुवार से ही शुरू कर दिया गया हैं। सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया हैं। हर दिन इस रूट पर बस का संचालन होगा। 

बता दें की अभी तक देवरिया से प्रयागराज और वाराणसी के लिए एकभी सीधी बस नहीं था, जिसके कारण यहां के लोगों को यात्रा करने में काफी दिक्कत होती थी। लेकिन रोडवेज ने देवरिया से इन दोनों शहरों के लिए बस सेवा शुरू कर दिया हैं। 

देवरिया से प्रयागराज और वाराणसी दोनों स्थानों के लिए बस सुबह के समय खुलेगी और शाम के समय तक वापस डिपो में आएंगी। यात्रीगण टिकट लेकर इस बस से यात्रा कर सकते हैं। रोडवेज ने इन दोनों बसों का किराया भी तय कर दिया हैं।

0 comments:

Post a Comment