खबर के अनुसार जमीन नक्शा को घर-घर पहुंचाने के लिए बिहार सरकार ने डाक विभाग के साथ समझौता किया हैं। अगर आप जमीन नक्शा के लिए आवेदन करते हैं तो आवेदन करने के सात दिन के अंदर डाक के द्वार जमीन का नक्शा घर पर पहुंच जायेगा।
अगर आप घर बैठे नक्शा मंगवाते हो तो एक बार में 5 सीट नक्शा मंगवा सकते हो। जिसमें एक सीट की कीमत 285 रुपये होगी। आपको ऑनलाइन के द्वारा पैसा जमा करना होगा। इसको लेकर राजस्व विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।
पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमुर, नालंदा में घर पर मंगाए जमीन नक्शा?
1 .आपको dlrs bihar के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
2 .वेबसाइट https://dlrs.bihar.gov.in//dmds/ आपको सर्च मैप हियर का फॉर्म मिलेगा।
3 .आपको जिस भी जगह का नक्शा चाहीए वो जानकारी भर दीजिए उसके बाद सर्च कर दीजिए।
4 .उसके बाद आपको उस नक्शे को Add Cart कर देना हैं एड्रेस भरकर ऑनलाइन पेमेंट करना हैं।
5 .उसके बाद आपके एड्रेस पर स्पीड पोस्ट के ज़रिए नक्शा पहुंच जाएगा। सात दिन के अंदर नक्शा आपके पास होगा।
0 comments:
Post a Comment