बिहार के पटना, बक्सर, नालंदा समेत 23 जिलों में 250 पुल-पुलिया का होगा निर्माण

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, बक्सर, नालंदा समेत 23 जिलों में मार्च 2024 तक 250 पुल पुलिया का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा ग्रामीण इलाकों में 250 पुल निर्माण को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा हैं। जिस जगह पर पुल पुलिया की जरूरत हैं उन जगह को विभाग के द्वारा चिन्हित किया जा रहा हैं। बहुत जल्द प्रस्ताव तैयार कर इसे नबार्ड के पास भेजा जायेगा। 

बता दें की बिहार के 23 जिलों में कई जगहों पर पुल-पुलिया नहीं होने से ग्रामीण इलाकों के लोगों को बड़ी परेशानी होती हैं। खास कर बरसात के दिनों में लोगों को आने-जानें में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता हैं। इसी को देखते हुए विभाग ने 250 पुल-पुलिया बनाने का निर्णय लिया हैं। 

इन जिलों में होगा पुल-पुलिया का निर्माण?

बिहार के पटना, बक्सर, नालंदा, अरवल, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गोपालगंज, भाेजपुर, सारण, किशनगंज, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मोतिहारी, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, कैमूर, मधुबनी, मधेपुरा, बांका, कटिहार, वैशाली और मुंगेर में पुल पुलिया का होगा निर्माण।

0 comments:

Post a Comment