खबर के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने सर्वे कर 16 राजस्व गांवों की सड़कें को चयनित किया हैं और इसके निर्माण को लेकर शासन के पास 18 करोड़ का प्रस्ताव भेज दिया है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
यूपी के औरैया जिले में बनेगी 16 ग्रामीण सड़कें?
दिबियापुर विधान सभा क्षेत्र में : धड़कन से उदईपुर औतों की 1.15 किमी सड़क, आशा का पुर्वा से मेरखपुर की 1.30 किमी सड़क, हसनपुर से मोनागंज की 1.70 किमी सड़क, बघईपुर से चिमकुनी की 2.00 किमी सड़क।
औरैया विधान सभा क्षेत्र में : भाऊपुर-भगौतीपुर की 1.80 किमी सड़क, ततारपुर से छोटी बडी गूंज की 1.50 किमी सड़क, पुरुषोत्तमपुर से मढ़ापुर की 2.00 किमी सड़क, जैतपुर से जलोखर की 1.00 किमी सड़क, अंतौल से रोशनपुर की 1.00 किमी सड़क।
बिधूना विधान सभा क्षेत्र में : बंजारन किशनपुर से चकमऊ की 1.10 किमी सड़क, मल्हौसी से कंधिया की 1.30 किमी सड़क, सूरजपुर से बमराहा की 1.00 किमी सड़क, बंजारन किशनपुर से चकमऊ सुरेंदा की 1.00 किमी सड़क, ठाकुरागांव से निवादा की 1.80 किमी, मल्हौसी से नीमहार की 1.00 किमी और हिंदूपुर से अजीतपुर की 1.00 किमी सड़क।
0 comments:
Post a Comment