27 अक्टूबर तक चलेगी रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: रांची से कटिहार जानें की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार कर दिया हैं। अब ये ट्रेन 27 अक्टूबर तक चलाई जाएगी।

खबर के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया हैं। यात्रीगण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। साथ ही साथ ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं। 

27 अक्टूबर तक चलेगी रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन संख्या 05762 : कटिहार-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को किया जा रहा हैं।  लेकिन अब यह ट्रेन 6 जुलाई से 26 अक्टूबर तक चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए किया जायेगा।

ट्रेन संख्या 05761 : रांची-कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है। यह ट्रेन अब 7 जुलाई से 27 अक्टूबर चलायी जायेगी। इस ट्रेन का परिचालन निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment