बक्सर : बिहार में 3270 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

बक्सर : बिहार में बिहार में 3270 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। इसके लिए Bihar Technical Service Commission (BTSC) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन को पूरा करें।

इन पदों पर होगी भर्ती। 

Unani Medical Officer : कुल 622 पद।

Ayush Physician (Unani) : कुल  50 पद।

Ayurvedic Medical Officer : कुल 1502 पद।

Ayush Physician (Ayurvedic) : कुल 126 पद।

Homeopathic Medical Officer : कुल 894 पद।

Ayush Physician (Homeopathic) : कुल 76 पद।

आवेदन की तिथि : इन पदों पर आवेदन करने के लिए प्रारंभिक तिथि 22 जून 2023, जबकि अंतिम तिथि 1 जुलाई 2023 तक हैं। 

आवेदन शुल्क : General/ OBC Candidates for Other States के लिए 200/- रुपया, जबकि SC/ ST/ EBC/ Women in Bihar State के  लिए 50/- रुपया।

ऐसे करें आवेदन : आप Bihar Technical Service Commission (BTSC) की वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें। 

आवेदन के लिए वेबसाइट : https://pariksha.nic.in/Online_App/Notifications.aspx 

नौकरी करने का स्थान : बिहार।

0 comments:

Post a Comment