लुधियाना : पंजाब में जमीन का जमाबंदी खतौनी कैसे चेक करें

लुधियाना : पंजाब में रहने वाले लोग अपने जमीन का जमाबंदी खतौनी ऑनलाइन के द्वारा चेक कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब सरकार ने जमीन की जमाबंदी खतौनी चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध करा दिया हैं। 

खबर के अनुसार पंजाब अगर आपको ज़मीन का भुलेख जैसे खसरा या खतौनी निकालना चाहते हैं तो आपको कही जानें की ज़रूरत नहीं हैं। आप punjab jamabandi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर जमीन की पूरी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं। 

बता दें की इस नई व्यवस्था से पंजाब के लोग अपनी जमीन का सारा विवरण घर बैठे ही ऑनलाइन के द्वारा देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है की इसके लिए कोई शुल्क देना नहीं पड़ेगा।

पंजाब में जमीन का जमाबंदी खतौनी कैसे चेक करें?

सबसे पहले आप jamabandi.punjab.gov.in वेबसाइट को ओपन करें।

इस वेबसाइट के होम पेज पर Jamabandi ऑप्शन को सही-सही सेलेक्ट करें।

इसके बाद आपको Khasra Number Wise को सही-सही सेलेक्ट करना होगा।

अब आप Khasra Number Select करें और भूलेख पंजाब चेक एवं डाउनलोड करें।

आप चाहें तो नाम से भी punjab bhulekh देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment