मौसम विभाग ने राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, अलवर, उदयपुर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश होने की संभावना जताई हैं।
बता दें की राजस्थान के इन जिलों में 25 और 26 जून को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ स्थान पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 48 घंटे के अंदर राजस्थान के कई जिलों में प्री-मानसून बारिश की धमाकेदार एंट्री होगी। वहीं 25 और 26 जून को पश्चिमी राजस्थान के जिलों को छोड़कर पूरे राजस्थान में बारिश का सिलसिला शुरू होगा।
0 comments:
Post a Comment