अहमदाबाद : गुजरात में फिर से बिगड़ेगा मौसम

अहमदाबाद : गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में एकबार फिर से मौसम बिगड़ने वाला हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं तथा लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए हैं। 

खबर के अनुसार 6 से 9 जून के बीच राज्य में चक्रवाती तूफान आने की संभावना है। जिससे कई जिलों में तेज बारिश हो सकती हैं। वहीं राज्य में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। कुछ स्थान पर आसमानी बिजली गिरने की संभावना हैं। 

बता दें की मौसम विभाग ने दक्षिण सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के कई जिलों में 7 से 11 जून के बीच भारी बारिश की संभावना जताई हैं। मौसम विभाग ने मछुआरों को  पांच दिनों तक गुजरात के उत्तरी तट के समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

दरअसल गुजरात में मानसून समय पर आने की संभावना। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून जल्द ही केरल पहुंचेगा, केरल के बाद महाराष्ट्र और फिर गुजरात में एंट्री करेगा। इसके बाद गुजरात के सभी जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो जायेगा।

0 comments:

Post a Comment