पटना-बक्सर समेत 20 जिलों में बनेंगी ग्रामीण सड़कें

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना-बक्सर समेत 20 जिलों में खराब पड़ी ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत राज्य के 20 जिलों में करीब 8283 किमी लंबाई में सड़क निर्माण को लेकर चयन किया गया हैं। मार्च 2024 तक इन सभी ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा।

बता दें की राज्य के 20 जिलों में इन सभी ग्रामीण सड़कों के निर्माण तय समय सीमा में कराने को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग ने अपने सभी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं। इन सड़कों के निर्माण होने से बिहार के इन जिलों में लोगों का आवागवन बेहतर हो जायेगा। 

अधिकारियों के मुताबिक पटना, गया, भागलपुर,अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, कटिहार, मधेपुरा, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया और मधुबनी समेत राज्य के अन्य कई जिलों में टूटी पड़ी ग्रामीण सड़कों के निर्माण को लेकर उसका चयन किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment