खबर के अनुसार इन ट्रेनों की नई टाइमटेबल आज यानि की एक अक्टूबर से लागू हो गई हैं। इसलिए अगर आप इन ट्रेनों से सफर करने वाले हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
वडोदरा डिवीजन से चलने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव?
ट्रेन संख्या 09082 : भरूच-सूरत मेमू स्पेशल भरूच से 12:20 के बजाय 12:00 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 09080 : वडोदरा-भरूच मेमू स्पेशल वडोदरा से 10:35 के बजाय 9:50 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 09162 : वडोदरा-वलसाड मेमू स्पेशल वडोदरा से 15:05 के बजाय 15:15 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या 09315 : वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल वडोदरा से 20:15 के बजाय 19:50 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 09327 : वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल वडोदरा से 20:30 के बजाय 21:00 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या 20905 : एकतानगर-रीवा सुपरफास्ट एकतानगर से 18:55 के स्थान पर 19:00 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या 09275 : आनंद-गांधीनगर कैपिटल मेमू स्पेशल आनंद से 18:05 के बजाय 18:00 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 09108 : एकतानगर-प्रतापनगर मेमू स्पेशल एकतानगर से 9:50 के बजाय 9:30 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन नंबर 20950 : एकतानगर-अहमदाबाद जनशताब्दी एकतानगर से 20:20 के बजाय 21:00 बजे रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 20903 : एकतानगर-वाराणसी सुपरफास्ट एकतानगर से 18:55 के बजाय 19:00 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन संख्या 19035 : वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस वडोदरा से 18:20 के बजाय 18:15 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 20920 : एकतानगर-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल नवजीवन सुपरफास्ट एकतानगर से 9:15 के बजाय 9:00 बजे रवाना होगी।
0 comments:
Post a Comment