अहमदाबाद में अब 24 घंटे में बनवाएं आयुष्मान कार्ड?
1. सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत PMJAY की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ को सर्च करना होगा.
2. इसके बाद आपको Am I Eligible ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना होगा और मोबाइल नंबर डालकर वेरिफाई करना होगा, फिर कैप्चा कोड डालना होगा.
3. इसके बाद Login ऑप्शन पर टैप करना होगा और फिर आपको Search For Beneficiary ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
4. इसके बाद राज्य में गुजरात सेलेक्ट करना होगा Scheme में PMAY दर्ज करना होगा। फिर Search By में राशन कार्ड के लिए Family ID, आधार कार्ड या Location Rural या फिर Location Urban सेलेक्ट करना होगा।
5. इसके बाद अब District ऑप्शन सलेक्ट करना हैं और मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरकर सब्मिट कर देना हैं
0 comments:
Post a Comment