खबर के अनुसार मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान के असर से राज्य के कई इलाकों में तेज बारिश होगी और 130 से 140 किलोमीटर की रफ़्तार से हवा चलने की संभावना है। उत्तर बिहार में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती हैं। जबकि दक्षिण बिहार में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं।
बता दें की मौसम विभाग ने 27 और 28 मई को बिहार के सुपौल, सहरसा, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई में बारिश को लेकर अलर्ट किया हैं। इन जिलों में आंधी-पानी आ सकती हैं।
वहीं, रेमल तूफान को देखते हुए सोमवार सुबह कोलकाता- पटना- कोलकाता सेक्टर के बीच ऑपरेट होने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 663 को रद्द कर दिया गया हैं। इस तूफान का सबसे ज्यादा असर बंगाल और उड़ीसा में देखने को मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment