बक्सर: बिहार में गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन

बक्सर : बिहार में गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया हैं। राज्य के किसान कृषि विभाग की वेबसाइट पर  ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं।

खबर के अनुसार सरकार द्वारा साधारण गेहूं के लिए भाव 2188 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया हैं। जबकि अच्छी क्वालिटी के गेहूं के लिए उनकी कीमत 2233 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है। रैयत किसान अधिकतम 150 क्विंटल गेहूं ही बेच सकते हैं। 

वहीं, ऐसे किसान जो गैर रैयत कैटेगरी में आते हैं, जो दूसरों के खेतों में खेती कर रहे हैं। वह अधिकतम 50 क्विंटल गेहूं इस माध्यम से बेच सकते हैं। इसको लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। वहीं, गेहूं बेचने का पैसा सीधे बैंक अकाउंट में भेजा जायेगा। 

किसानों से गेहूं को खरीदने का काम राज्य के सभी जिलों में पंचायत स्तर पर चयनित की गई, प्राथमिक कृषि साख समिति और प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल के माध्यम से किया जाएगा। किसान इस जगह पर अपने गेहूं के फसल को बेच सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment