3 देशों के पास है सबसे तेज 'परमाणु मिसाइलें'?
1 .रूस : दुनिया में सबसे तेज परमाणु मिसाइलें रूस के पास हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस की एवनगार्ड मिसाइल दुनिया की सबसे तेज मिसाइल हैं। इसकी गति मैक 27 या 32200 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हैं। वहीं, इसकी रेंज 6000 किमी से भी ज्यादा है।
2 .चीन : चीन के पास भी दुनिया की दूसरी सबसे तेज गति की मिसाइल मौजूद हैं। चीन की डीएफ-41 मिसाइल की स्पीड मैक 25 या लगभग 30,600 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हैं। वहीं चीन के इस मिसाइल की रेंज भी 12,000-15,000 किमी तक की हैं।
3 .अमेरिका : दुनिया में सबसे तेज परमाणु मिसाइलों के मामले में अमेरिका तीसरे नंबर पर हैं। अमेरिका के ट्राइडेंट-2 मिस्यील की स्पीड मैक 24 से अधिक या लगभग 29,654 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक पहुंचने में सक्षम है। इस मिसाइल की रेंज 12000 किमी है।

0 comments:
Post a Comment