खबर के अनुसार 85 शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले किसी मरीज को नगर पालिका द्वारा निर्धारित 8 एक्स-रे केन्द्रों पर निःशुल्क एक्स-रे की सुविधा मिलेगी। अहमदाबाद नगर निगम ने मरीज को निजी इकाई में भेजने के टेंडर को मंजूरी दे दी है।
बता दें की अहमदाबाद के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एक्स-रे की सुविधा है। लेकिन शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स-रे की सुविधा नहीं हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब आठ जगहों पर नि: शुल्क एक्स-रे की सुविधा होगी। इसके लिए 80 लाख का बजट आवंटित किया गया है।
अहमदाबाद में इन 8 जगहों पर एक्स-रे होगा फ्री?
प्राइम इमेजिंग, जीवराज पार्क, रामेश्वर डायग्नोस्टिक, मेघाणीनगर, प्राइम इमेजिंग, सैटेलाइट, विनायक डायग्नोस्टिक, कमोड, श्रेया डायग्नोस्टिक, घोड़ासर, केरवेल डायग्नोस्टिक, नरोदा, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जूनावाडज, शामका टेक्नोलॉजी, बोदकदेव।
0 comments:
Post a Comment