CISF में 1100 पदों पर वैकेंसी, योग्यता 12वीं पास

न्यूज डेस्क: CISF में 1100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इसके लिए नोटिश भी जारी कर दिया गया हैं और आवेदन की प्रक्रिया भीं शुरू हो गई हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

पदों का विवरण : CISF में Constable Fireman/ Fire के 1130 पदों पर भर्ती को लेकर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 12वीं पास होनी चाहिए। 

आयु सीमा : आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 23 साल तक निर्धारित किया गया है, इस भर्ती में विभिन्न वर्गों में आयु सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क : UR के लिए 100/-, Ews के लिए 100/-, OBC के लिए 100/-, SC के लिए 00/- और ST के लिए भी 00/- रुपया हैं। 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन Physical Test, Medical Examine, Written Examination, Document Verification के द्वारा होगा। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://cisfrectt.cisf.gov.in/recruitment_latest/new_registration.php

वेतनमान : Pay Scale 21,700/- To 69100/- प्रतिमाह।

आवेदन की अंतिम तिथि : 30/09/2024

0 comments:

Post a Comment