बिहार में ये 16 शिक्षक बर्खास्त, खत्म हुई नौकरी

बांका: बिहार में 16 सरकारी शिक्षकों को नौकरी से निकालने का आदेश शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है। यह कार्रवाई इन शिक्षकों द्वारा सक्षमता परीक्षा का फार्म भरने में फर्जी तरीके से शामिल होने के बाद की गई है। इन शिक्षकों के पात्रता परीक्षा का क्रमांक किसी अन्य शिक्षक से मेल खाता पाया गया था, जिससे उनकी पात्रता पर संदेह उत्पन्न हुआ।

खबर के अनुसार इन शिक्षकों को विभाग द्वारा पटना बुलाया गया था ताकि वे अपना पक्ष रख सकें, लेकिन वे काउंसलिंग के लिए समय पर नहीं पहुंचे। इस पर विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए इनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया हैं। जांच में यह पाया गया कि इन शिक्षकों ने जानबूझकर गलत जानकारी दी थी, और इसलिए इन्हें फर्जी करार दिया गया।

बता दें की यह ममला बांका जिले के स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचरों को लेकर हैं। यह कार्रवाई उन शिक्षकों के खिलाफ की गई है जिन्होंने साक्षात्कार में उपस्थित नहीं होकर और पात्रता परीक्षा में फर्जी साबित होने के बाद भी विभागीय आदेशों का उल्लंघन करने को लेकर हुई हैं। 

बिहार में ये 16 शिक्षक बर्खास्त, खत्म हुई नौकरी। 

चंदा कुमार – पीएस महादेवपुर

स्वाति प्रिया – पीएस रीगा, बांका

अमित कुमार – यूएमएस पैदापुर

मंजीत कुमार – यूएमएस दोमुहान

नीलम कुमारी – एनपीएस कारीकादो

नेहा कुमारी – एनपीएस मड़पा रजौन

पायल सिंह – यूएमएस लकड़ीकोला

प्रज्ञा पाठक – पीएस सिमराटांड चांदन

दीपक कुमार – यूएमएस खजूरकोरामा

कंचन कुमारी – वृंदावन विद्यालय रजौन

सुमन कुमारी – एनपीएस सिझुआ अमरपुर

सिम्पी कुमारी – एनपीएस बलुआ यादव टोला

अविनाश कुमार – एनपीएस चंदननगर, बांका

मीनाक्षी कुमारी – एनपीएस घोषपुर रामटोला

नीतेश कुमार – एनपीएस उष्टीगोड़ा फुल्लीडुमर

मुकेश कुमार सहनी – बुनियादी विद्यालय भतकुंडी

0 comments:

Post a Comment