खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में 76वां जिला बनाने की तैयारी की जा रही है, और यह चर्चा में है कि गोरखपुर ज़िले की कैंपियरगंज तहसील और महाराजगंज ज़िले की फ़रेंदा और नौतनवा तहसीलों के क्षेत्र को मिलाकर इसे बनाया जा सकता है। वहीं, इस नए ज़िले का नाम फ़रेंदा रखा जा सकता है।
बता दें की हाल ही में इस नए ज़िले को बनाने के लिए, महाराजगंज के उप भूमि व्यवस्था आयुक्त ने ज़िलाधिकारी गोरखपुर को पत्र लिखकर सहमति मांगी है। हालांकि नए ज़िले के निर्माण के लिए तीन तहसील होना ज़रूरी है। लेकिन अगर नए ज़िले में फ़रेंदा और निचनौल तहसील को शामिल किया जाता है, तो महाराजगंज में दो ही तहसील बचेंगी।
दरअसल जैसे ही इस प्रस्ताव पर शासन के द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा होती है, तो इसके बारे में और जानकारी मिलेगी। फिलहाल इन इलाकों में चर्चा का बाजार गर्म हैं और लोगों के बीच पिछले एक महीने से नए जिले को लेकर बातें चल रही हैं।
0 comments:
Post a Comment