हेल्थ डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से पुरुष ऐसे हैं जिन्हे संभोग के समय गुप्तांग उत्तेजित नहीं होते हैं। जिससे उनके शरीर में कई तरह की समस्या जन्म ले लेती हैं और इससे उनका वैवाहिक जीवन ख़राब हो जाता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे होम्योपैथी दवा के बारे में जिस दवा के सेवन करने से पुरुषों को इन परेशानियों से तुरंत छुटकारा मिल जाएगा। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
एसिड फास - Q ( Acid phos - Q ) :
अगर किसी पुरुष का गुप्तांग संभोग के समय उत्तेजित नहीं होता हैं तो उन्हें एसिड फास - Q दवा का सेवन करना चाहिए। ये होम्योपैथी दवा आसानी से होम्योपैथी स्टोर में मिल जाती हैं। इसके सेवन करने से इरेक्शन संबंधित सभी प्रकार की परेशानी दूर हो जाएगी। साथ ही साथ संभोग के समय गुप्तांग में उत्तेजना आएगी। इससे पुरुषों की यौन परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा।
डॉक्टरों के अनुसार वीर्य स्खलन के कारण कमजोरी। युवाओं की हस्तमैथुन के कारण शारीरिक और मानसिक परेशानी। साथ ही साथ संभोग के समय जोश न आये और इन्द्री भली प्रकार उत्तेजित न हो , स्त्री के पास जाते ही उत्तेजना आने से पहले ही वीर्य निकल जाये .ऐसी स्तिथि में आप एसिड फास - Q होम्योपैथी दवा का सेवन कर सकते हैं। इससे आपकी ये सारी परेशानी दूर हो जाएगी। साथ ही साथ इससे पुरुषों की सेहत भी अच्छी रहेगी। आप होम्योपैथी डॉक्टर की सलाह से इस दवा का सेवन करें।
सेवन करने की विधि।
सुबह और शाम को, आधा कप पानी के साथ 2 से 3 बूंदें सेबन करें। इससे संभोग के दौरान गुप्तांग में उत्तेजना आने लगेगी।
0 comments:
Post a Comment