बुढ़ापे में भी पार्टनर को करें संतुष्टि, इस औषधि से पाएं घोड़े जैसी ताकत

हेल्थ डेस्क: जैसे जैसे पुरुषों की उम्र बढ़ती हैं। वैसे वैसे उनके शरीर की स्टैमिना और ताकत खत्म हो जाती हैं। जिसके कारण पुरुष अपने पार्टनर को पूरी संतुष्टि नहीं दे पाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे औषधि के बारे में जिस औषधि के सेवन करके पुरुष अपने शरीर की स्टैमिना को बढ़ा सकते हैं और अपने पार्टनर को पूरी संतुष्टि दे सकते हैं। 
औषधि के लिए सामग्री। 
1 .मूसली 25 ग्राम। 
2 .भिंडी बीज 20 ग्राम। 
3 .अश्वगंधा 15 ग्राम। 
4 .छोटी इलायची 10 ग्राम। 
5 .बबूल की छाल 10 ग्राम। 
6 .तुलसी का बीज 10 ग्राम। 
7 .ताल मिस्त्री 20 ग्राम। 

आप इन सभी सामग्री को सही मात्रा में पंसारी के दूकान से खरीद लें। और फिर इस सभी सामग्री को मिक्सी में डालकर इसे अच्छी तरह से पीस लें। इसमें ज़रूरी मात्रा के अनुसार गुनगुने पानी या एलोवेरा मिलाकर इसे अच्छी तरह से मिला लें और छोटी छोटी दवा बना लें। कुछ देर धूप में सूखा कर। इसे डिब्बे में बंद करके रख दें। आपकी ये औषधि तैयार हो जाएगी। 

सेवन विधि और इसके फायदे। 
आप इस औषधि का सेवन रोजाना रात को सोने से पहले एक गिलाश दूध के साथ करें। इससे आपके शरीर में मर्दाना ताकत बढ़ जाएगी। साथ ही साथ शरीर की स्टैमिना में भी जबरदस्त वृद्धि होगी। 

इस औषधि के सेवन करने से बुढ़ापे में भी आप इरेक्शन पा सकते हैं और अपने पार्टनर को पूरी संतुष्टि दे सकते हैं। इससे यौन कमजोरी, यौन संबंधित होने के चांस भी कम जाएगा। साथ ही साथ नामर्दी और शीघ्रपतन से भी छुटकारा मिल जाएगा। इसलिए आप इसका सेवन कर सकते हैं। 

0 comments:

Post a Comment