न्यूज डेस्क: कोरोना से बिहार बेहाल होता जा रहा हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। जिससे लोगों की चिंता बनी हुयी हैं। लोग इस संकट से डरे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक रिपोट के अनुसार सोमवार को बिहार में 69 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिससे राज्य में हड़कंप मच गया हैं।
सरकार के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पूर्णिया, दरभंगा और मधुबनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब सूबे के कुल 25 राज्य कोरोना प्रभावित जिले बन गए हैं.बिहार में अबतक कुल 346 कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या पहुंच गई है. इसमें लगातार वृद्धि हो रही हैं। जिससे राज्य सरकार के नींद उड़ गए हैं।
आपको बता दें की स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मुंगेर में मिले. मुुंगेर में सोमवार को 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि रोहतास में 16,मधुबनी में 5 मरीज मिले। अभी वर्तमान में मुंगेर कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र बनता जा रहा हैं। इसका चेन तोड़ना बहुत जरुरी हैं बरना लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।
0 comments:
Post a Comment