न्यूज डेस्क: भारत कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचने के लिए चीन (China) से जल्दी ही पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट और वेंटिलेटर्स (ventilators) खरीदेगा. द इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक संक्रमण से लड़ने के लिए और क्षमता को बढ़ाने के लिए चीनी मेडिकल उपकरणों की जरूरत है. भारत में 21 दिन के लॉकडाउन और बॉर्डर को सील किए जाने के बाद भी संक्रमण के तेजी से बढ़ने का खतरा बना हुआ है. कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में चीनी मेडिकल उपकरण मददगार साबित हो सकते हैं.
एक चीनी वेबसाइट ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक भारत सरकार ने संक्रमण से बचने के लिए अच्छे उपाय किए हैं. भारत में अब तक संक्रमण के बहुत ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं. सोमवार दोपहर तक भारत में संक्रमण के 1,190 मामले दर्ज किए गए थे. संक्रमण के ये मामले चीन से काफी कम हैं. यही नहीं ये अमेरिका और दूसरे यूरोपियन देशों से भी काफी कम हैं. इसका मतलब है कि भारत के पास अब भी संक्रमण के भयावह रूप लेने से बचने का वक्त है.
भारत अपनी तैयारी बढ़ाकर बीमारी की भयावहता को रोक सकता है. भारत के सामने परीक्षा की बड़ी घड़ी है. यही वो वक्त है, जिसमें संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोका जा सकता है. लेकिन इसके लिए भारतीय मेडिकल व्यवस्था को चौतरफा उपाय करने होंगे.
जानकारों के मुताबिक भारत में 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से वायरस के संक्रमण में कमी आएगी लेकिन इसे रोका नहीं जा सकता. ये भी कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के पूरे आंकड़े भारत के पास नहीं है. क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमण की जांच नहीं हुई है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के एक आंकड़े के मुताबिक भारत में रविवार तक 35 हजार लोगों के संक्रमण की जांच हुई थी. भारत की आबादी के लिहाज से ये काफी कम है.
0 comments:
Post a Comment