कोरोना से जंग: जानें कब तक रेलवे को बंद रखेगी मोदी सरकार?

न्यूज डेस्क: कोरोना से जंग जितने के लिए मोदी सरकार भारत में 21 दिन के लिए लॉकडाउन का घोसना किया था हैं। जिसके बाद रेलवे को भी बंद कर दिया गया था हैं। लेकिन लोगों के मन में ये चिंता हैं की सरकार रेलवे को कितने दिन और बंद रखेगी। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी है। यात्रा के लिए टिकट आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट पर 15 अप्रैल से उपलब्ध हैं।
आपको बता दें की पीएम मोदी की घोषणा के बाद देश भर में मेट्रो रेल और बसों का संचालन भी पूरी तरह से रोक दिया गया था। उस समय भारतीय रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा था कि 14 अप्रैल तक सभी यात्री ट्रेनें बंद रहेंगी और केवल मालगाड़ियों को चलाया जाएगा। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी है। 15 अप्रैल से चलने वाली ट्रेनों का मतलब यह भी है कि लॉकडाउन केवल 14 अप्रैल तक लागू होगा।

गौरतलब हो कि केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है। केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि लॉकडाउन इस अवधि को 14 अप्रैल से आगे नहीं बढ़ाया जायेगा। अफवाहों का कोई आधार नहीं है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की खबरें देखकर बहुत हैरान हूं। सरकार के पास लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ट्रेनें रद्द हैं। ऐसे में 14 अप्रैल 2020 तक टिकट की बुकिंग रद्द करने का निर्णय लिया गया था। हालांकि रेलवे की तरफ से यात्रियों के टिकट का रुपया लौटाने की बात कही गई है। सभी यात्री टिकटों को 14 अप्रैल 2020 तक रद्द करने के मद्देनजर, भारतीय रेलवे ने 21 मार्च से 14 अप्रैल 2020 तक की यात्रा अवधि के सभी टिकटों का पूर्ण रिफंड देने का निर्णय किया है।

0 comments:

Post a Comment