बिहार में 3 मई से आगे बढ़ेंगे लॉकडाउन, सरकार ने दिए संकेत

न्यूज डेस्क: बिहार में जिस रफ़्तार से कोरोना के मामले बढ़े हैं वो राज्य के लिए चिंताजनक हैं। बिहार के गांव तक कोरोना वायरस पांव पसार चूका हैं। जिससे लोगों में डर बना हुआ हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है की बिहार सरकार 3 मई से आगे भी लॉकडाउन बढ़ा सकती हैं। 
हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से कहा था की केंद्र जो निर्णय लेगी बिहार उसे अपने राज्य में लागू करेगा। आपको बता दें की केंद्र ने बुधवार को यह स्पष्ट संकेत दिये कि देशभर में जारी लॉकडाउन की अवधि को तीन मई से भी आगे बढ़ाया जा सकता है. 

लेकित जो जिले ग्रीन जोन में हैं ऐसे कई जिलों में सेवाओं और लोगों को पर्याप्त ढील भी दी जा सकती हैं. गृह मंत्रालय ने कहा कि तीन मई तक सख्ती से बंद लागू करने की जरूरत थी, ताकि संक्रमण को रोका जा सकें. लेकिन बिहार में संक्रमण के मामले प्रतिदिन मिल रहे हैं। जिससे बिहार सरकार टेंशन में हैं। 

0 comments:

Post a Comment