जुलाई में खतरनाक होगा कोरोना का संक्रमण, भारत में हो सकती है कई मौतें

न्यूज डेस्क: पिछले कुछ दिनों की रिपोट को देखें तो भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ हो रहा हैं। जिसके कारण सरकार की चिंता बढ़ गयी हैं। सेंटर फॉर कंट्रोल ऑफ क्रॉनिक कंडिशन्स (सीसीसीसी) के निदेशक प्रो डी. प्रभाकरण ने कहा कि भारत  में कोरोना महामारी बढ़ने की दिशा में है। इससे कई लोग प्रभावित हो सकते हैं। 
उन्होंने कहा की भारत में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले जुलाई में सामने आ सकते हैं। इस वायरस से भारत में चार से छह लाख लोग संक्रमण के शिकार हो सकते हैं और औसत मृत्यु दर तीन फीसदी रह सकती है, जो (भारत में कोविड-19 के कारण मौत) करीब 18,000 होगी। प्रभाकरण ने कहा कि सीमित डेटा को देखने पर ऐसा लगता है कि भारत में मृत्युदर कम है लेकिन क्या वास्तव में ऐसा है, यह तो महामारी के खत्म होने पर ही पता चल पाएगा। 

प्रभाकरण ने ये भी कहा की कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ हैं। जुलाई माह में इसका संक्रमण और भी खतरनाक हो सकता हैं। इसलिए अभी सावधान रहने की जरुरत हैं। साथ ही साथ लोगों को जागरूक करने की भी जरुरत हैं। 

0 comments:

Post a Comment