न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का संक्रमण दोगुनी गति के साथ बढ़ रहा हैं। WHO ने भी बिहार को चेतावनी देते हुए कहा था की यहां लॉकडाउन में ज्यादा छूट नहीं देनी चाहिए। क्यों की आने वाले समय में यहां कोरोना का फैलाव तेजी के साथ होगा।
इसी बिच बड़ी खबर आ रही हैं की मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए आवश्यक दवाओं, उपकरणों आदि की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता के लिये अग्रिम तैयारी रखें। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए सख्त आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा है की निजी क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण की जांच की सुविधा के लिए कार्रवाई करें। सभी जिलों में आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाएं। साथ ही डेडीकेटेड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाते हुये पूरी तैयारी रखें। ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।
बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए खाली पड़े सरकारी भवनों के साथ-साथ निजी व्यवसायिक भवनों और होटलों में भी आइसोलेशन केन्द्र बनाए जा रहे हैं। ताकि जरुरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने सभी जिले के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सुरक्षा उपकरण, टेस्टिंग किट्स, ऑक्सीजन सिलेण्डर आदि पर्याप्त संख्या में उपलब्ध करें। साथ ही साथ वेंटीलेटरों की संख्या भी बढ़ाए ताकि कोरोना के इस संकट से निपटने में आसानी हो।
0 comments:
Post a Comment