न्यूज डेस्क: बिहार में जब से मानसून का दस्तक हुआ हैं तब से बारिश का मौसम बना हुआ हैं। बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही हैं। इसी बीच मौसम विभाग में चेतावनी दी हैं की बिहार के 18 जिलों में 26 जून तक भारी बारिश हो सकती हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग से लेकर NDRF तक को अलर्ट मैसेज भेज दिया गया है। ताकि किसी स्थिति को अच्छी तरह से काबू किया जा सके। आपको बता दें की जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है उन जिलों के डीएम को भी मुख्यालय स्तर से जानकारी साझा कर दी गई है। साथ ही साथ प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया हैं।
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और टर्फ लाइन के कारण ही उत्तर बिहार के इलाके में भारी बारिश हो सकती है। इन इलाकों से लगे जिलों को अलर्ट किया गया हैं। मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, मधेपुरा में भारी बारिश की संभावना दिखाई दे रही हैं।

0 comments:
Post a Comment