बिहार में अगले 48 घंटों में होगी जबरदस्त बारिश, जानें कहां-कहां है रेड अलर्ट

न्यूज डेस्क: मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे कुछ जिलों के लिए खतरनाक रहने वाले हैं। इस जिलों में जबरदस्त बारिश हो सकती हैं। बता दें की मौसम विभाग ने ये जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग से भी साझा की है। 
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज, सीतामढ़ी , मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, मधेपूरा में भारी बारिश के साथ साथ आंधी तूफ़ान और व्रजपात की भी आशंका हैं। अगर आप इन जिलों में रहते हैं तो आपके लिए घर में रहना ही बेहतर रहेगा। 

आपको बता दें की पटना , मुज़फ़्फ़रपुर , दरभंगा , वैशाली, शिवहर, समस्तिपुर, बक्सर , भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल , गया , नालंदा, शेखपुरा, बेगुसराय , लखीसराय, नवादा के कुछ हिस्सों में बारिश की सम्भावना बनी हुई है। इन जिलों में भी थोड़ी थोड़ी देर पर जबरदस्त बारिस हो सकती हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर सभी लोगों को अलर्ट किया हैं। 

0 comments:

Post a Comment