न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना की रफ़्तार बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर बिहारशरीफ से आ रही हैं की यहां एक कोरोना मरीज की मौत हो गई हैं। जिससे हड़कंप मच गया हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिपोट के अनुसार बिहार में अबतक 56 लोगों की जान कोरोना से गई हैं।
आपको बता दें की पावापुरी मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव शख्स का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई हैं। इसकी उम्र 48 साल बताई जा रही हैं। बिहार में सबसे ज्यादा दरभंगा और सारण जिले में 5 मरीजों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई है।
वहीं बेगूसराय और पटना में 4-4 लोगों की जान चली गई है जबकि खगड़िया और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मितबिक अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है। इस तरह से बिहार में अबतक 56 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई हैं।

0 comments:
Post a Comment