वज्रपात से बिहार में 98 लोगों की मौत, जानें व्रजपात से बचने के उपाय

न्यूज डेस्क: बिहार में व्रजपात होने से 98 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जिससे राज्य में हड़कंप मच गया हैं। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कुछ जिले में और भी व्रजपात हो सकता हैं। साथ ही साथ तेज बारिश हो सकती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे व्रजपात से बचने के उपाय के बारे में। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
1 .अगर बदल गरज रहा हो तो आप खुले में ना रहे जितना जल्दी हो सके तुरंत पक्के मकान में चल जाए। 

2 .अगर व्रजपात का मौसम दिख रहा है तो एक साथ भीड़ लगाकर खड़ा न हो। अलग-अलग खड़ा हो। 

3 .बारिश के मौसम में लोहे या किसी धातु के बने यंत्र और डंडा आदि को दूर रखें। इन जगहों पर व्रजपात ज्यादा होता हैं। 

4 .अगर आप कहीं फंस गए हैं बादल गरज रहा है तो आप वहां पर पैरों के नीचे सूखी चीजें रख ले। साथ ही साथ दोनों पैरों को आपस में सटा लें और दोनों हाथों की घुटनों पर रखकर अपने सिर को जमीन के तरफ झुका ले। 

5 .वज्रपात के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्यों की इससे व्रजपात होने की सम्भावना बढ़ जाती हैं। 

6 .अगर किसी को वज्रपात से झटका लगता हैं तो तुरंत उससे हॉस्पिटल में भर्ती कराना चाहिए। ताकि इनका इलाज किया जा सके। 

0 comments:

Post a Comment