न्यूज डेस्क: आज से पूरे देश में लॉकडाउन 5.0 की शुरुआत हो गयी हैं। इस लॉकडाउन में सभी राज्य की सरकार कई तरह छूट देने पर विचार कर रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार अपने कंटोनमेंट जोन को छोड़ पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जुडी सेवाओं को शुरू करने का आदेश दे दिया है। आज से ये सेवा शुरू हो जाएगी
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बसों एवं सभी पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का परिचालन एक सीट एक व्यक्ति के सिद्धांत के अनुसार किया जा सकेगा। अभी बस ड्राइवर और ऑटो ड्राइवर को इस बात का ख्याल रखना होगा। साथ ही साथ बिहार सरकार ने यात्रियों को अगाह किया है कि बस या पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर अधिक भाड़ा नही दे।
सरकारी आदेश के अनुसार भाड़े में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं होगी l लॉक डाउन से पूर्व का भाड़ा ही मान्य होगा। अगर कोई भाड़ा बढ़ाता हैं तो उसपर कानूनी कारवाई की जाएगी। आपको बता दें की परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू कराने के लिए सभी डीएम, एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है।
सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है की बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरुरी हैं। साफ-सफाई संबंधी प्रोटोकाॅल का अनुपालन भी किया जाय। बसों में निर्धारित बैठान क्षमता के अनुसार ही यात्री बैठाए जाएं एवं यात्रियों से निर्धारित किराया ही वसूला जाएं। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना ना पड़ें।
0 comments:
Post a Comment