बिहार सरकार का बड़ा फैसला, हर पंचायत में होगा 10 योजनाओं पर काम

न्यूज डेस्क: बिहार सरकार ग्रामीण इलाकों के विकास और बाहर से वापस आये मजदूरों के लिए हर पंचायत में 10 योजनाओं पर काम करने वाली हैं। ताकि ग्रामीण छेत्रों का विकास हो सके। साथ ही साथ प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल सके। 
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार ने सभी पंचायत को आदेश दिया हैं की पंचायतों में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत वाटर हार्वेस्टिंग, मवेशी शेड, बकरी शेड, पौधरोपण, वर्मी कम्पोस्ट और आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण पर जोर दिया जाय। 

आपको बता दें की बिहार सरकार ने इसके माध्यम से प्रवासी मजदूरों को 125 दिन तक काम देने का निर्देश दिया है। इससे मजदूरों को काम भी उनके गांव में मिल जाएगा। साथ ही साथ इससे गांव में भी उनती होगी। सरकार ने इसको लेकर सभी प्रखंडों से मानव सृजन से संबंधित रिपोर्ट मांगी हैं। ताकि जल्द से जल्द इस काम को शुरू किया जा सके। 

0 comments:

Post a Comment