अररिया, सीवान, मधुबनी में जमीन का केवाला निकालें फ्री

न्यूज डेस्क: बिहार में अररिया, सीवान, मधुबनी में रहने वाले लोग जमीन केवाला फ्री में निकाल सकते हैं। क्यों की बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन केवाला निकालने के प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया हैं। आप ऑनलाइन के द्वारा जमीन का केवाला निकाल सकते हैं।

बता दें की जमीन का केवाला निकालने के लिए आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के गूगल में जा कर राजस्व विभाग की वेबसाइट को सर्च करना होगा। फिर पर ऑनलाइन के द्वारा जमीन का केवाला डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

ऐसे निकाले केवाला :

1 .अररिया, सीवान, मधुबनी में जमीन केवाला निकालने के लिए http://bhumijankari.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर क्लिक करें।

2 . इसके बाद आपको VIEW REGISTERED DOCUMENTS के लिंक पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।

3 . इस फॉर्म में आपको जमीन मालिक का नाम, मौजा का नाम, जिला का नाम, गांव का नाम आदि की जानकारी को डालकर सब्मिट करना होगा।

4 .अब आपके सामने जमीन का केवाला पेपर दिखाई देगा। इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही साथ इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment