बिहार के 10 जिलों में होगा पहले चरण का चुनाव, कल से नामांकन

न्यूज डेस्क: बिहार के 10 जिलों में पहले चरण का चुनाव कराया जायेगा। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। कल से इन जिलों के प्रखंडों में नामांकन कार्य भी शुरू हो जायेगा। उम्मीदवार 2 सितंबर से 11 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

खबर के अनुसार 13 सितंबर 2021 तक नामांकन पत्र की वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई हैं। वहीं इस तिथि को चुनाव चिन्ह भी आवंटित किया जाएगा। इसको लेकर निर्वाचन आयोग ने इन जिलों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया हैं।

बता दें की बिहार के इन जिलों में 24 सितंबर2021  को चुनाव को लेकर मतदान होगा। वहीं  26 सितंबर व 27 सितंबर को मतगणना किया जायेगा। इसी दिन उम्मीदवारों के हार-जीत का फैसला होगा। इसको लेकर सभी तैयारी को पूरा कर लिया गया हैं।

बिहार के 10 जिलों में होगा पहले चरण का चुनाव

कैमूर के कुदरा प्रखंड में चुनाव होगा। 

बांका के धोरैया प्रखंड में चुनाव होगा।

 मुंगेर के तारापुर प्रखंड में चुनाव होगा। 

जमुई के सिकंदरा प्रखंड में चुनाव होगा। 

जहानाबाद के काको प्रखंड में चुनाव होगा। 

नवादा के गोविंदपुर प्रखंड में चुनाव होगा। 

औरंगाबाद के औरंगाबाद प्रखंड में चुनाव होगा। 

रोहतास के दावथ व संझौली प्रखंड में चुनाव होगा। 

गया के बेलागंज, खिजरसराय प्रखंड में चुनाव होगा। 

अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड में चुनाव होगा। 

0 comments:

Post a Comment