खबर के अनुसार दरभंगा के कुशेश्वरस्थान के पास कमला और बगमती नदी के बीच चार किलोमीटर लंबा नया तटबंध बनाया जायेगा। इस बांध के निर्माण होने से दरभंगा के लोगों को कमला और बगमती के साथ साथ कोसी नदी के पानी से भी राहत मिलेगी।
सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की इस तटबंध को बन जाने से तीन नदियों के पानी से बचाव हो सकेगा। इससे लोगों को राहत मिलेगी तथा बारिश के मौसम में उन्हें तीन नदियों के पानी से बचाव होगा और उनकी परेशानी कम होगी।
दरअसल कमला के बाएं तटबंध और बागमती के दाएं तटबंध के बीच में चार किलोमीटर का गैप है। इस गैप के कारण दरभंगा जिले में हर साल बाढ़ की स्थिति उत्पन हो जाती हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए यहां नया तटबंध बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

0 comments:
Post a Comment