मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोरखपुर जिले में रोहणी, राप्ती, घाघरा ने कहर बरपा रखा है। जिसके कारण लोग अपनी और अपने जानवरों की जान बचाने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर निकल पड़े हैं। लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही हैं।
बता दें की गोरखपुर जिले में 171 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। जबकि 28 हजार हेक्टेयर जमीन जलमग्न हो गयी है। इससे लाखों लोग परेशानियां झेलने को मजबूर हैं। सिंचाई विभाग के कर्मचारी जिले में मौजूद बांधों पर नजर बनाये हुए हैं और बांधों की मरम्मत भी कर रहे हैं।
वहीं लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 14 हजार से अधिक राहत पैकेट का वितरण किया गया है। जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण कर रहे हैं ताकि लोगों की सहायता की जाये।
0 comments:
Post a Comment